...

33 views

" पुकार "
" पुकार "

सुन ले दिल की पुकार रे..!
ओ रे पिया मेरे पिया..!
विरह की अग्नि में जले है
मन मेरा जिया..!
आलिंगन में बांध ले मुझे
ओ रे पिया..!
स्वांसों की डोरी तुझ संग
है बांधी..!
मुझे अपने नैनों में भर ले
ओ मेरे पिया..!
हृदय विहार कर दे मेरे नाम
ओ रे पिया..!
मेरे दिल पर अपनी मोहर
लगा दे..!
मुझ को ही अपनी दुनियाँ
बना ले..!
सुन ले तेरी बांवरी पुकारे
ओ रे पिया मेरे पिया..!

🥀 teres@lways 🥀