...

7 views

शिव
किसी महाज्ञानी से पूछा गया जो जीवन का सत्य जनता हैं
की शिव क्या हैं?
उन्हो ने कुछ इसतरह से जवाब दिया
शिव मतलब सब कुछ (धरती, आकाश , हवा, पानी, मिट्टी, ), शिव मतलब कुछ भी नहीं ये दोनों सत्य हैं.
जो जीवन के भौतिक तत्वों को मानता हैं उसके लिए ये सच हैं,
और जो नहीं मानता उससे थोड़ा ऊपर उठ चूका हैं उसके लिए ये दोनों सत्य हैं.