गज़ल 6
आपको छोड़कर हम यूं जाएं कहां?
अपना दर्दो सितम हम बताएं कहां?
दिल मचलता रहे एक तेरी याद से।
वरना आलम में दिल ये लगाए कहां?
तू है तो जमाने में क्या गम है मुझे?
और गम की दवा तुझसा पाएं कहां?
नूरी हक का सिपाती जलवा है तू।
आप जैसा शिफागर हम पाए कहां?
© abdul qadir
अपना दर्दो सितम हम बताएं कहां?
दिल मचलता रहे एक तेरी याद से।
वरना आलम में दिल ये लगाए कहां?
तू है तो जमाने में क्या गम है मुझे?
और गम की दवा तुझसा पाएं कहां?
नूरी हक का सिपाती जलवा है तू।
आप जैसा शिफागर हम पाए कहां?
© abdul qadir