...

17 views

बता देना
मेरी मौजूदगी अगर तुम्हें जो सताए तो बता देना
या कोई बात कुछ गलत लग जाए तो बता देना
मैं मन में रखता नहीं जो है दिल में कह देता हूं
जो पसंद ना आए मेरे ये जज्बात तो बता देना
मेरे उसूल कुछ अलग हैं दोस्ती के जो भी हैं
एहसास जो कुछ इश्क़ सा ना लगे तो बता देना
बहुत कम हैं पर जो हैं उन्हीं को खास बनाया
पसंद ना आये दोस्ती का अंदाज तो बता देना
मुझसे छुपाना नहीं जो तेरे मन में है कह देना
गर चुभता हूं दिन रात कहीं कभी तो बता देना
© रूपेन्द्र साहू "रूप"
#WritcoQuote
#writco
#rs_rupendra05
#Rup_ki_galiyan
#bata_dena
#friendship
#Love&love
#lifestyle