तुमने ऐसा क्यों किया?
तुमने भरी सभा में उसका मज़ाक बना दिया
बाद में वह खुद को ही कोसता रह गया।
तुमने बिना सोचे उसे उल्टा सीधा सुना दिया
बाद में वह खुद को ही बिना गलती के सज़ा का हकदार मानने लगा।
तुम उसे रुला के 'चले' गए
और वह घंटो तक रोता ही रह गया।
तुम न जाने मज़ाक मज़ाक में कितनी ही बुरी भली बातें बोल के चले गए
अब तो वह तुम्हारी ही बातों को सच मानने लग गया।
तुम गलत...
बाद में वह खुद को ही कोसता रह गया।
तुमने बिना सोचे उसे उल्टा सीधा सुना दिया
बाद में वह खुद को ही बिना गलती के सज़ा का हकदार मानने लगा।
तुम उसे रुला के 'चले' गए
और वह घंटो तक रोता ही रह गया।
तुम न जाने मज़ाक मज़ाक में कितनी ही बुरी भली बातें बोल के चले गए
अब तो वह तुम्हारी ही बातों को सच मानने लग गया।
तुम गलत...