...

18 views

friends
1- दो प्रेमी एक दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे , एक दूसरे की सहायता करेंगे !
2- जब प्रेमी खो जाये, तो अपना प्रेम पुनः पाने के लिए, समस्त संसार ही क्यों न खोजना  पड़े, खोजो ! अपने प्रेम के लिए , हर संभव प्रयास करो , और प्रेम संबंध को परिशुद्ध रूप से  अनंत तक निभाओ  !
3- अपने प्रेमी के मन से प्रेम करो, तन से नहीं !
4- यदि प्रेम में प्रेमी अनुचित मार्ग पर चला जाये, तो बल से ही सही, प्रेमी को रोकना प्रथम धर्म है ,
और जहाँ अनंत प्रेम हो , वहाँ दूरी ! दूरी रखना तो अनुचित होगा न !
5- दो प्रेमियों को सदैव एक दूसरे के वास्तविक स्वरूप का ज्ञान दिलाना चाहिए !
6- यदि दो प्रेमी किसी भी कारण वश , एक दूसरे से दूर हो जाएँ , तो उनके प्रेम में लेष मात्रा भी कमी नहीं आनी चाहिए, हर क्षण एक दूसरे के दुःख को हरने कि यातना करनी चाहिए!
7- संसार समझता है की प्रेम उनके नियमों और बंधनों के अनुसार ही होगा , पर वास्तव में प्रेम संसार को अपने नियमों से चलाता है!