...

9 views

my dear
कभी खट्टी है इमली जैसी
कभी मीठा है शरबत,🍷 तू

समझती है खुद को कटरीना
पर है कंकाल की गुड़िया☠️, तू

गुस्सा बिठाए नाक पर अपनी
लगती है Dayan की शहजादी, तू

करती - रहती खुसर फुसर दिनभर
हो जैसे gossip की महारानी , तू

कोई बोले ekuu इसे, कोई समझे सोनपरी🧚‍♀️
कभी लिखे 'अधूरी बात' कभी बन जाए
मिस_ekuu
लड़ती है और अकड़ती भी मुझसे
secret share करती भी मुझसे ,तू

कभी दिखाए अंदाज शर्मिला 🥰
गुस्से😡 में बन जाए झांसी की रानी ,तू

फैन बनी देखो दर्शन के गानों🎧 की
कभी भक्त बने बाबा श्याम की🙏 ,तू

हुकम चलाए सास के,assistant बनाए अपनी
सेवा कराए मुझसे ही बनकर मरीज🚑 अनोखी,तू

फितूर चढेबनने का masterchef👨‍🍳मलिका सुर 🎤की
लेके रंग rainbow के painting करे दीवारों पर,तू

छबीली है कम अलबेली है ज्यादा
अदाए दिखाए नखरेवाली
टेडी, मेढी, अक्कडू ,जिद्दी,नकचढी मिर्ची🌶️ की
नानी,तू

जो भी है तू जैसी भी है तू
मेरी जान,मेरी आंखो का तारा⭐
मेरी ज़िंदगी का सहारा ,मेरा चांद⚪
मेरा सूरज मेरी galaxy,🌌 आसमान के रंग
मेरा World🌍
सब तू ही तो है
my dear dayan🧙🏻‍♀️🧙🏻‍♀️



© All Rights Reserved