...

28 views

कोशिश
कोशिश कोशिश तो कर हल भी निकलेगा। आज नहीं तो कल जरूर निकलेगा। मेहनत कर, पोंधों को पानी दे, बंजर में भी एक दिन फल निकलेगा। ताकत जुटा हिम्मत को आग दे। सीने में उम्मीदों को जिंदा रख, समंदर से भी गंगाजल निकलेगा। कोशिश जारी रख कुछ कर गुजरने की। समस्याओं को रास्ते से निकाल दे, चट्टान भी हो तो ठोकर से उछाल दे। रख हिम्मत तूफान से टकराने की, जरूरत नहीं है किसी मुसीबत से घबराने की। जो पाना है बस उसकी एक पागल की तरह चाहत कर। करता रह कर्म मगर साथ में खुदा की इबादत भी कर। फिर देख किस्मत क्या क्या रंग दिखलाएगी, तुझको तेरी एक दिन मंजिल जरूर मिल जाएगी। गलती से ना घबरा, गिरकर फिर भी हो जा खड़ा। सपनों में रख आस्था कर्म तू किए जा, त्याग से ना डर आलस को पीछे छोड़ जा। कोशिश तो कर हल भी निकलेगा, आज नहीं तो कल जरूर निकलेगा। डॉ. श्वेता सिंह। 29.9.2020