कोशिश
कोशिश कोशिश तो कर हल भी निकलेगा। आज नहीं तो कल जरूर निकलेगा। मेहनत कर, पोंधों को पानी दे, बंजर में भी एक दिन फल निकलेगा। ताकत जुटा हिम्मत को आग दे। सीने में उम्मीदों को जिंदा रख, समंदर से भी गंगाजल निकलेगा। कोशिश जारी रख कुछ कर गुजरने की। समस्याओं को रास्ते से निकाल दे, चट्टान भी हो तो ठोकर से उछाल...