...

60 views

इश्क
कोई आशिक यादों तले दबा है तो
कोई वादों के तले
कोई अपनी आशिकी के लिए जी रहा है
तो कोई अपनी मोहब्बत के लिए मर रहा है
कोई बेहिसाब प्यार कर रहा है
तो कोई हिसाब से इश्क करने का सोचा है
कोई फरेब के लिए प्यार कर रहा है
तो कोई प्यार के लिए फरेब
कोई अपने इश्क को पाने के लिए आसमान से गिरने को तैयार है
तो कोई अपने इश्क को मुकम्मल करने के लिए आसमा को छूने को तैयार हैं
बहुत सी गलियों में इश्क बदनाम भी है
तो बहुत से गलियों में इश्क का नाम भी
किसी का इश्क गुरूर है तो
किसी का इश्क कमजोरी
कोई इश्क को जन्नत का नर्क कहते हैं
तू कोई इश्क को नर्क का जन्नत कहता है
कोई इसे दरिया समझ के पीता हैं
तो कोई इसको प्यास समझ कर पानी ढूंढता हैं
कोई इश्क को दिल तोड़ने का इल्जाम दे जाता है
तो कोई दिल को जोड़ने का नाम दे जाता है
कोई इश्क में वफा पाकर मंदिर जाता है
तो कोई इश्क में धोखा खाकर मयखाने
इश्क लोगों को सिखाता है कि वफा क्या है
लोग इश्क को सिखाते हैं कि बेवफा क्या है
किसी का इश्क जरिया होता है तकलीफ देने का
तो किसी का इश्क ख्वाब होता है खुशियां देने का
इश्क तो समंदर से भी ज्यादा गहरा है
इसमें जाकर आज तक कोई नहीं तैरा है





© Disciplined