...

6 views

वायरस के बीच एक अनोखा प्यार
काले साये छाने लगे थे जब लोगों पर,
आया एक वायरस, बिना किसी संभावना के भी।
लोग बन गए वहीँ, दीवाने और खौफनाक,
काटते और आक्रमण करते अपने ही लोगों पर।

पर इसी हालात में, चमकी एक तलवार सी,
आर्यन और श्वेता का प्यार, अनोखी ताकत के साथ।
मिले वो दोनों, बिना डर के बिना शर्माए,
लड़ते एक साथ, वायरस से जीतते हर दौर में।

वायरस था तो कुछ रुकने का नहीं था,
बढ़ते थे लड़ने और जीतने की लहरें हर तरफ।
लेकिन उनका प्यार कुछ भी न था सामने,
जल्दी ही छाई रोशनी उनके प्यार की, हर रात।

वायरस हो सकता है हमें तोड़ दे हमें बांध,
लेकिन प्यार था जो हमारे बीच, उससे मजबूत कोई बांध नहीं।
ताकत थी उनकी जीतने की हर जंग में,
वो जीतते गए, उनका प्यार सारी दुनिया के सामने।

Anurag tiwari, Author of The last stand at University: the love that defied the zombies. read full story on stck link in bio

© Anurag Tiwari