...

23 views

सोच समझकर..

समझ चाहिए कहीं पर बोलने की
और कहीं कहीं पर कभी चुप रहने की।
जहां जरूरत नही वहां चुप रहना,
बोलना वहीं जहां जरूरत हो कहने की।

समझ बढ़ाने के लिए भी सोचना चाहिए,
और सोचने के लिए भी चाहिए वक्त!
मगर करते पहले हैं और सोचते बाद में,
समझते हैं वक्त बचा रहे हम कमबख़्त!

बिना सोचे कुछ भी बोलना और करना,
दोनो ही बाते है गलत और व्यर्थ..
सोच समझकर करेंगे सारे काम व बातें
तभी होगे हम असल मायने में समर्थ..

ईश्वर ने हमें इंसान बनाया बुद्धि देकर,
तो बुद्धि इस्तेमाल करके इंसान बनो..
और जिन जीवो के पास बुद्धि नहीं,
उनका भी सोचो और कल्याण करो..!

#loveyouzindagi #writcopoem
#rani_the_writer #rani #sunita_the_smarty #sunita_saini

© Sunita Saini (Rani)