...

17 views

बन गया में फौजी बेटा।
मे जब छोटा बच्चा था।
एक सपना देखा करता था।
कभी तो बनूंगा एक फौजी बेटा।
जब करूंगा अपनी देश की रक्षा।

फिर में बड़ा हुआ जब धीरे।
सूरज से पहले उठता सवेरे।
तेज़ भागकर सड़क नापकर।
पंख दिया सपनों को मेरे।
फिर निकल गया में घर से मेरे।
कर दिए सब सपना पूरे।
बन गया एक फौजी बेटा।
निकल पड़ा करने देश की रक्षा।

फिर मां ने बोला बेटा है तू मेरा।
केसे भेजू बॉर्डर पर अकेला।
फिर मैने भी बोला मेरे मां को।
नहीं डर तू नहीं फिक्र कर।
जा रहा हूं दूसरी मां से मिलने।
उसकी सेवा करना भे तो ।
बन चुका है मेरा फर्ज।
हो गया मां सपना पूरा।
बन गया फौजी बेटा तेरा।।

फिर पहुंच गया बोर्डर पर में भी।
मार दिया सो दुश्मनों को भी।
बन गया हूं फौजी बेटा।
अब करूंगा अपने देश की रक्षा ।।


फिर आई एक दिन बोर्डर पार से गोली ।
लग गई सीने पर मेरा भी।
फिर मैने भी हस्कर देखा।
कितना प्यार लग रहा तिरंगा मेरा।
बन गया हूं फौजी बेटा ।
अब करूंगा apnay देश की रक्षा।।


लिपट गई लाश तिरंगे में भी।
अब निकल पड़ी घर को तेरे भी।
मां bhe रोई बाप भी रोया।
बहन की आंखो से bhe आशु ना सूखा।
मां बोली नहीं मरा है बेटा मेरा भी।
देश के लिए शहीद हुआ है वो भी।

पूरे गांव को फक्र था मुझ पर।
एक सहीद हुआ है बेटा बनकर।
इक्कीस तोबो की सलामी देकर।
भेज दिया mujay दूसरी मां के घर।
अब पूरा हुआ है सपना मेरा।

बन गया में फौजी बेटा।
कर गया अपने देश की रक्षा।।

जय हिन्द जय भारत।।