kuch kehna tha
तो कुछ कहना था तुमसे सुनेंगे क्या ?
प्यार तो बहुत करते हैं हम तुमसे
अब इसी बात पे थोड़ा मुस्कुराओगे क्या ?
तुम मेरे पास न होते हुए भी
मेरे सबसे करीब आते जा रहे हो
तुम मेरे सासो में
इत्र की तरह घुलते जा रहे हों
कोरे कागज से मेरे दिल पर
सियाही की तरह लिपट ते जा रहे हो
मेरे पास ना होकर भी
सुनो तुम मेरे बोहोत करीब आते जा रहे हो
तुम्हारे बारे में सोच...
प्यार तो बहुत करते हैं हम तुमसे
अब इसी बात पे थोड़ा मुस्कुराओगे क्या ?
तुम मेरे पास न होते हुए भी
मेरे सबसे करीब आते जा रहे हो
तुम मेरे सासो में
इत्र की तरह घुलते जा रहे हों
कोरे कागज से मेरे दिल पर
सियाही की तरह लिपट ते जा रहे हो
मेरे पास ना होकर भी
सुनो तुम मेरे बोहोत करीब आते जा रहे हो
तुम्हारे बारे में सोच...