...

15 views

हमसफर
ओ मेरे हमसफर....
तेरी आँखों के मिलने से, मिलता है सुकून
फिर चाहे जलता रहे, कितनों का खून
तुम मेरे हमसफर हो, बस यही है मेरा बून
दूसरों के दीये से चमक जाओ, नहीं हो तुम वो मून
जिस पल तेरा ख्याल ना आवे, लगता है सब सून
तुम बन जाओ मेरी जीवनधारा, और मैं तेरा दून
ओ मेरे हमसफर....
जिसका मैं गवाह नहीं, क्या आया ऐसा पल
बिन तेरे याद के, शुरू नहीं होता कल
जिस दिन मेरी बात ना हो, ये जहाँ लगता है खल
बहती जा इस सफर में, जैसे नदी का जल
मुश्किलों के सफर में, मिलता नहीं मुझे बल
तू ही है मेरी जिंदगी की, पहेलियों का हल
ओ मेरे हमसफर....
इस सफर के रास्ते में, छोड़ना मत अकेला
चाहे मिल जाएं तुम्हें, लाखों दिलों के मेला
जीतेंगे या हारेंगे, जब गेम दिलों का खेला
वादा कर अब मुझसे, जब अबतक मुझको झेला
इस सफर के रास्ते में, छोड़ना मत अकेला
चाहे मिल जाएं तुम्हें, लाखों दिलों के मेला
ओ मेरे हमसफर....

© Abhishek mishra