...

9 views

कहा मानती हूं मैं?(just writing)
मुहब्बत नहीं है उसे मुझसे
ये जानती हूँ मैं,
फिर भी ये बात
कहाँ मानती हूँ मैं..!!

ख़्याल उसके मुझे घेरे रहते है हरदम,
फिर भी उसको ना सोचूं ये
कहाँ मानती हूँ मैं....!!...