" औलाद "
उसे उदासी ! बस,उसकी बड़ी थी ...
गोद उसकी ! जो, अब तक ना भरी थी !!
मुहब्बत दोनों की ! तो, इक दूजे से खरी थी ...
फिर भी आँख उनकी ! हर माँह, क्यूँ सेहमी सी डरी थी !!
दवा दारू की मुशक्कत दोनों ने ! तो, सालों से बहोत करी थी ...
फिर ना जाने ! रब ने, क्यूँ खुशियों में देरी करी थी !!
दुआओं 🤲 की गागर भी ! जाने कहां कहां, ना जा भरी थी ...
मगर, उम्मीद की झोली ! तो अब भी, उनकी खाली पड़ी थी !!
इंतज़ार की घड़ी 🕰️ उनकी, अब भी ना खड़ी थी ...
तभी तो ज़माने के सवालों से आँख ! हँस के फिर लड़ी थी !!
उसे उदासी ! बस,उसकी बड़ी थी ...
गोद उसकी ! जो, अब तक ना भरी थी !!
सुखविंदर ✍️🌄✍️
..........................
#diary #tales #hindi #hindipoetry #vision #truestory #desiresoftheheart #writco
© Sukhwinder
गोद उसकी ! जो, अब तक ना भरी थी !!
मुहब्बत दोनों की ! तो, इक दूजे से खरी थी ...
फिर भी आँख उनकी ! हर माँह, क्यूँ सेहमी सी डरी थी !!
दवा दारू की मुशक्कत दोनों ने ! तो, सालों से बहोत करी थी ...
फिर ना जाने ! रब ने, क्यूँ खुशियों में देरी करी थी !!
दुआओं 🤲 की गागर भी ! जाने कहां कहां, ना जा भरी थी ...
मगर, उम्मीद की झोली ! तो अब भी, उनकी खाली पड़ी थी !!
इंतज़ार की घड़ी 🕰️ उनकी, अब भी ना खड़ी थी ...
तभी तो ज़माने के सवालों से आँख ! हँस के फिर लड़ी थी !!
उसे उदासी ! बस,उसकी बड़ी थी ...
गोद उसकी ! जो, अब तक ना भरी थी !!
सुखविंदर ✍️🌄✍️
..........................
#diary #tales #hindi #hindipoetry #vision #truestory #desiresoftheheart #writco
© Sukhwinder