...

14 views

तुम भूल जाओ......
एक काम करो तुम भूल जाओ
तुम उस हर चीज़ को भूल जाओ
जो तुम्हें अपने सपनों से दूर ले जाएं
तुम किताबों में इतना मशगूल हो जाओ
की तुम सब भूल जाओ
तुम भूल जाओ की खाना खाया या नहीं , भूल जाओ कल नहाया या नहीं,
तुम भूल जाओ हर उस mobile app को
जो तुम्हारे अपनो की उम्मीदों पर पानी फेर सकती हैं
भूल जाओ हर उस सख्श को जो तुम्हारा बहुत खास हैं मगर उतना ज़रूरी नहीं जितना तुम्हारे माता पिता
भूल जाओ...