...

23 views

!! Meri Chahte Hai Badi Bhut !!
@RJ@
✍️
@Dil.Ki.Baat.......
@Tanhai.Ke.Sath......
💔
@Raamjaane@

मेरी चाहते हैँ बड़ी बहुत !!

मैंने की हैँ मेहनते कड़ी बहुत !!

मुझे बहुत दूर तक जाना हैँ !!

सितारों की तरह उस अम्बर मे चमचमाना हैँ !!

मेरा हौसला ना अब टूटेगा !!

मेरा लक्ष्य अब मुझसे ना छूटेगा !!

चाहे लाख मुस्किले खड़ी करे ज़माना !!

अब मुझे इस ज़माने को हैँ कुछ बनकर दिखाना !!

मैंने बहुत कुछ पीछे छोड़ा हैँ !!

अपने हाथों से अपने दिल को तोड़ा हैँ !!

पर उस मुकाम के सामने ये सब कुछ बहुत थोड़ा हैँ !!

मुझे बेबसी ने बहुत आजमाया हैँ !!

मुझे जिंदगी जीने का ढंग मुफलिसी ने सिखाया हैँ !!

पर मेरा हौसला ना लड़खड़ाया हैँ !!

मुझे लोगो ने बहुत सताया हैँ !!

मैंने फिर भी आगे कदम बढ़ाया हैँ !!

क्युकि मेरी चाहते हैँ बड़ी बहुत !!

मैंने की हैँ मेहनते कड़ी बहुत !!

मुझे किया कोई गिरायेगा !!

जो आएगा बो खुद ही हार जायेगा !!

मेरा सुबहो शाम बस एक सपना हैँ !!

मेरा मकसद ही बस मेरा अपना हैँ !!

मेरे अपनों ने मुझे ठुकराया हैँ !!

गैरों की नफरतो ने मुझे और भी मज़बूत बनाया हैँ !!

मैंने हार जिंदगी से कभी मानी नही !!

तुम जानते नही अभी कहानी मेरी !!

मैंने खुद ही खुद को समझाया हैँ !!

मेरा कोई अपना नही सब कुछ पराया हैँ !!

इसलिए मैंने की हैँ मेहनते कड़ी बहुत !!

क्युकि मेरी चाहते हैँ बड़ी बहुत !!

@R.J@
✍️
#Raamjaane #sadlines
#rjs
© RJ