...

70 views

भैया
यह एक अद्भुत रिश्ता है
जो भाई और बहन कहलाता है
जो एक ही मां की संतान हैं
यह एक पवित्र रिश्ता है।

भैया बहना बहना कहते थे
बहना भैया भैया कहकर
भाई के पीछे पीछे दौड़ती थी,
फिर दोनों पतंग उड़ाया करते थे।

जैसे जैसे बड़े होते गए
दोनों का प्यार बढ़ते गए,
फिर एक दिन ऐसा आया
एक दूसरे से जुदा हो गए।

बहना को ससुराल...