...

1 views

मेरी चाय का नुस्खा
शादी से पहले जब मुझे खाना बनाना नहीं था आता।
तब भी मेरी चाय का नुस्खा सब को था भाता।।

पूछते थे सभी मुझे की खुद तो चाय पीती नहीं तो सवाधिष्ट कैसे बनाती हो?
अपनी चाय का नुस्खा हमें क्यों नहीं बताती हो!!

हंस कर बोल देती थी अपना यह ख़ास नुस्खा कैसे मैं बतलाऊं।
चाय नहीं एहसास है मेरे कैसे मैं समझाऊं।।

लो आज आपने नुस्खे को लफ्जो में बयां करके हूं बताती।
सुनो आज मेरी चाय के दीवानों की में चाय कैसे हूं बनाती।।

मेरी एहसासों की गरमाहट जैसी अग्नि में अपने...