गलत मत समझो
गलत मत समझो हमें यारों
नहीं है ये हमारी मजबूरी
यही तो है हमारी जिम्मेदारी
जब तक हाथों में है कलम
विषय में खुद को धारण करना होगा
उसी में समाकर समझकर लेखकों को
उसकी घनात्मक ऋणात्मक लेखन द्वारा
सबके सामने लाना होगा
सबको आईना दिखाना होगा
यही अच्छे लेखकों की मूल उद्देश्य
अपने शब्दों से सज संवरकर
कोरा कागज पर अपनी भावना उतारना
यही अच्छे लेखकों की नैतिक उत्तमता
गलत मत समझो हमें यारों
नहीं है ये हमारी मजबूरी
यही तो है हमारी जिम्मेदारी।
© biji
नहीं है ये हमारी मजबूरी
यही तो है हमारी जिम्मेदारी
जब तक हाथों में है कलम
विषय में खुद को धारण करना होगा
उसी में समाकर समझकर लेखकों को
उसकी घनात्मक ऋणात्मक लेखन द्वारा
सबके सामने लाना होगा
सबको आईना दिखाना होगा
यही अच्छे लेखकों की मूल उद्देश्य
अपने शब्दों से सज संवरकर
कोरा कागज पर अपनी भावना उतारना
यही अच्छे लेखकों की नैतिक उत्तमता
गलत मत समझो हमें यारों
नहीं है ये हमारी मजबूरी
यही तो है हमारी जिम्मेदारी।
© biji