...

10 views

कुछ कहती आंखे
#कुछ_कहती_आँखें..

तुमसे मिलने से पहले मुझे ❤️
इश्क़ का कुछ खास मतलब मालूम नही था,,
उसे मैं तुम्हारी आँखों से ही पहचाना था।।
वो माथे की बिंदी जो तुम अक्सर
लगा लेती थी साड़ी के साथ
वो इश्क़ का अनुस्वार मालूम होती थी मुझे।।
तुम्हारी आँखों मे खोकर ही तो मैंने
जीवन की खूबसूरती को महसूस किया था।।
मैं अपनी मुस्कान को अक्सर अपनी
होंठो तले दबा लेता था वैसे ही जैसे
वो हल्का काजल तुम्हारी ❤️
कातिलाना नज़रों को नियंत्रित करता था।।
तुम्हारी ज़ुल्फें मुझे इस दुनिया का
बादल लगता था।।
तुम्हारी कमर की लचक मेरी
धड़कन को अक्सर बढ़ा देती थी।।
तुमको दूर सामने से देखकर मैंने
हमेशा अपने जीवन का आभास किया था।।
वो बोलती आँखे,,शरारती आँखें
होश उड़ाती आँखे,,झुकती आंखें ❤️
किसी महत्वपूर्ण शीर्षक पर ख़ामोश आंखें,,
उन आँखों में देख कर ही तो
मैंने जीवन मे पहली बार महसूस किया था
इश्क़ को,,और मान भी लिया था कि बस
यही है,,ऐसा ही होता होगा वो भी ❤️
शुभ संध्या मित्रों 😊😍