...

5 views

MISS YOU PAAYU😌❣️
करता हूँ जतन मैं तेरे दीदार का
तेरी इक झलक को दिल बेकरार रहता है ।
मेरे दर्द हो गए हैं लाइलाज़ अब
सिर्फ़ तू ही इसकी इक दवा है
तेरी मुस्कान देती है इतना सुकून
लगता है तू मंद शीतल हवा है
तू है नहीं कोई हूर की परी
पर मुझे तेरा ही इंतज़ार रहता है
करता हूँ जतन मैं तेरे दीदार का
तेरी इक झलक को दिल बेकरार रहता है ।
इस क़दर होती नहीं घबराहट मुझे
जिस क़दर बेचैन कर देती तेरी आहट मुझे
जिस...