...

3 views

गर्म साँसे
तुम्हारा जाना और तुम्हारा यूँ रुक जाना
तुम्हारी बातें बता रही हैं, अभी कुछ अदावतें बाक़ी है,
तुम्हारा लहजा कुछ, तुम्हारे दिल में कुछ और
तुम्हारी ख़ामोशी बता रही है, अभी कुछ शिकायतें बाक़ी हैं,
रात का ढलना और तुम्हारा यूं मचल जाना
तुम्हारी आँखे बता रही हैं, अभी कुछ हसरतें बाक़ी है,
तुम्हारी अंगड़ाई और तुम्हारे आँचल का यूं सरक जाना
तुम्हारी अदायें बता रही है, अभी कुछ उमंगे बाक़ी है,
जाम का छलकना और...