taale bina chabi
एक चाबी मिली, बड़ी अजीब,
कहा, "ताले से मेरा क्या काम, भाई जी?"
बिना ताले के वही घूमती फिरती,
जैसे कोई बिन दही की लस्सी, बस बहती!
कभी बोली, “मैं खोली दरवाजे,
पर ये तो साला है, ताला नहीं साजे!"
बिना ताले के, वो सब्ज़ी के टोकरे में,
चाबी बनी चटपटी चटपटी चटनी में!
...
कहा, "ताले से मेरा क्या काम, भाई जी?"
बिना ताले के वही घूमती फिरती,
जैसे कोई बिन दही की लस्सी, बस बहती!
कभी बोली, “मैं खोली दरवाजे,
पर ये तो साला है, ताला नहीं साजे!"
बिना ताले के, वो सब्ज़ी के टोकरे में,
चाबी बनी चटपटी चटपटी चटनी में!
...