!...मैं तेरी आश लगा बैठी...!
काली जुल्फे चेहरा सुंदर, होठ गुलाबी, नैना सागर
जो डूबा सो डूब गया, जो उभरा जान गवा बैठा
लैला लैला मजनू चीखे, वन सहरा और मन में अपने
जैसी चाहे आग लगा लो, आशिक़ तन जला बैठा
झूमो...
जो डूबा सो डूब गया, जो उभरा जान गवा बैठा
लैला लैला मजनू चीखे, वन सहरा और मन में अपने
जैसी चाहे आग लगा लो, आशिक़ तन जला बैठा
झूमो...