...

1 views

थोड़ी बहुत रोंएं नहीं तो
थोड़ी बहुत रोंएं नहीं तो
कैसे पता चलेगा जिंदगी क्या है
तेरी आंखों में डुब कर जिया नहीं तो
कैसे पता चलेगा इश्क में मजा क्या है

तन्हा तन्हा रफ्ता रफ्ता खुद को तड़पाए नहीं तो
कैसे सीखेंगे रिक्स क्या है
मजबूत कदम उठाने का साहस नहीं किए तो
कैसे पता चलेगा जिंदगी चीज क्या है

कुछ पाने कि बेताबी नहीं हुई तो
कैसे पता चलेगा दिल का चिख क्या है
हर कदम हंसते हुए कट गया तो
कैसे जानेंगे जिंदगी देने वाला सीख क्या है

रो रहा हूं तुमसे मोहब्बत कर
मोहब्बत का भीख क्या है
समझ नहीं पा रही हूं तुम्हें अजीब हो तुम
आगे का तुमसे सीखने वाला सीख क्या है

उड़ लिया उड़ान बहुत
धरती धरा नीच क्या है
यार सभी तो मानव ही है न
तो फिर यह चला आ रहा जातियों का रीत क्या है

खंड-खंड में बटे हैं हम
तो फिर विज्ञान का सिख क्या है
गीता कुरान बाइबल सब पढ़ लिए
मानव से मानवता न जुड़ सके तो इसमें लिखा गीत क्या है

चांद सूरज नो ग्रह पहुंच चुके हैं
रिसर्च है कि मक्का मदीना मंदिर क्या है
यार सबका खून तो एक ही है
फिर यह मानव का प्रतीक (धर्म)क्या है

चलते रहे हम नेता के कहने पर तो फ़िर
अपनी ज्ञान से कर शक्ते उम्मीद क्या है
लड़ते रहेंगे हम 21वी शदी में भी जाती धर्म पंथ सम्प्रदाय के नाम पर तो
अपनी ज्ञान चक्षु कि सोचन शक्ति क्या है

थोड़ी बहुत रोंएं नहीं तो,,,,,,,,,
© Sandeep Kumar