...

8 views

चाहु तो
चाहु तो तुझ ही लिखती राहु
शाम सवेरे तुझे ही निहारती राहु
सोचू तो तुम्हारी इस मुकुराहट को
मालूम होता दुख पर तब भी मुस्कुराता ही रहता
देखू तो इन आंखों को जिनमे
राज है गहरा होता
लेकिन फिर भी कुछ नही कहेता
कोई और समझे तो समझता ही रह जाए
और तुम्मे उलझता ही रह जाय
कौन करता है ऐसा
कितना चाहती मगर कुछ न बताती
पराए को भी अपना बनाती
करू मैं तुम पर क्या वर्णन
बस यही सोच में रहता मन
© palupuchi