फेसला तुम्हारा है...
वो आयेगा तुम्हे डरने के लिए,
तू उदास मत होना...
आसमं टूटता ही होगा तुम पर,
तुम धीरज न खोना...
ऐसे मे खुद पर विश्वास ही,
ईश्वर का सहारा है...
डटे रहना है या बिखरना है
फैसला तुम्हारा है...
ये मौसम कि अदला - बदली,
जिंदगी का सफर है...
तुम सीधे तो सब सीधे,
टेढ़े की टेढ़ी डगर है...
मिलेगी ठोकरे... गिर कर फिर खड़े हो,
यह कौन...
तू उदास मत होना...
आसमं टूटता ही होगा तुम पर,
तुम धीरज न खोना...
ऐसे मे खुद पर विश्वास ही,
ईश्वर का सहारा है...
डटे रहना है या बिखरना है
फैसला तुम्हारा है...
ये मौसम कि अदला - बदली,
जिंदगी का सफर है...
तुम सीधे तो सब सीधे,
टेढ़े की टेढ़ी डगर है...
मिलेगी ठोकरे... गिर कर फिर खड़े हो,
यह कौन...