...

23 views

आधा सड़क
#सड़क
आधा सड़क सरकार का,
आधा सड़क निर्माणकार का।
आधा सड़क बेघर यार का,
आधा सड़क ठेले पे व्यापार का।
आधा सड़क अवैध दुकानदार का,
आधा सड़क बड़े मकानदार का।
आधा सड़क जाम में फंसी कार का,
आधा सड़क कूड़े के पहाड़ का।
आधा सड़क भीख के रोज़गार का,
आधा सड़क गड्ढों के हाहाकार का

और जो बच जाए इन सबसे तो...

आधा सड़क नेता के सत्कार का,
और आधा सड़क चुनावी प्रचार का।

©️डॉ.मनीषा मनी
© Dr.Manishaa Mani