...

21 views

कुछ नहीं बहुत कुछ छिपा है
क्यों उन्हें सिर्फ सहना सिखाया जाता है
क्यों नहीं कुछ कहना नहीं सिखाया जाता

क्यों उन्हें सिर्फ झुकना सिखाया जाता है
क्यों उन्हें अधिकारों के लिए लड़ना नहीं सिखाया जाता

क्यों इस कदर पराया कर दिया जाता है
कि वो हा वो हमारी अपनी बेटियां हमारा पता मालूम होते हुए भी हमें खत नहीं लिख पाती

अपनी सच्चाई भाग्य की विडंबना, दुर्भाग्य नहीं लिख पाती

कभी दहेज़ के लिए ताने, मारपीट सहती रहती हैं
ससुराल में कांटो में नौकरी भी वेतन ही करती रहती हैं
कभी...