...

6 views

जरूरी है,,,
कुछ निशानियां का छुपा रहना ही जरूरी है ,,
कुछ तलाश का अधूरा रहना भी जरूरी है,,
जरूरी है कि कुछ कहानी अनकही ही रहे,,

कुछ दास्तान–ए–कत्ल से हम अनजान रहे ,,
कातिल हमारा यूं ही गुमनाम रहे ,,

बेहतर है कि कुछ सबब की खोज न की जाए,,
कुछ तलाश अधूरी रह जाए,,

और उम्र भर मौत तलक,,
उम्मीद की,,,,प्याली रखें ,,
कुछ तलाश जारी रखें,,,



© AK 💕 "crush 🥰"