...

15 views

बचपन का ज़माना
अच्छा था वो बचपन का ज़माना,
चुभता है यू बचपन का गुज़र जाना ।
साथ में लड़ना और साथ में खेलना और स्कूल लंच साथ मिलकर खाना,
अच्छा था वो बचपन का ज़माना।
मम्मी के साथ ऑटो-रिक्शा पर बाज़ार जाना
और पापा के साथ स्कूटर की सैर करने का रोज़ नया बहाना,
अच्छा था वो बचपन का ज़माना।
बर्थडे पर दोस्तों को घर बुलाना
और पार्टी में मम्मी के हाथ का खाना,
गिफ्ट में पेंसिल बॉक्स और चॉकलेट का नज़राना,
अच्छा था वो बचपन का ज़माना।
स्कूल में टीचर का डर सताना और घर में ट्यूशन वाले सर का खेलने के टाइम पर आना,
एग्जाम टाइम पर टीवी का जल्दी बंद हो जाना,
पर अच्छा था वो बचपन का ज़माना।
वो चाट, वो गोलगप्पे के लिए पैसों का हिसाब लगाना,
बचपन के समोसे, पेस्ट्री, छोले भटूरे के सामने फ़ीका है पिज़्ज़ा, बर्गर और फाइव स्टार का खाना,
अच्छा था वो बचपन का ज़माना।
दादी-बाबा का...