जुड़ तो जाता है रिश्ता 🙃🙃
शायद एक बार टूटने
पर जोड़ दी जाती हो
चीजें feviquick से 😃
पर भरोसे का क्या 🤔
शायद नहीं जुड़ सकता
फिर कभी भरोसा 🙃
हाँ बनावटी बातों से
कुछ जुमले कहके 😁
कुछ आँसू दिखाकर 😭🥺
जुड़ तो जाता है रिश्ता 🫂
पर वो रिश्ता खोखला
होता है 🥱🥱
जिसमें आयी दरारें
बस छुपा दी गयी होती है 😣
और एक दिन
थोड़ी सी आंधियां
थोड़ा सा रिसता पानी 😥😥
फिर से उस दरार को
खोल देता है 😞
पर इस बार कभी
ना भरने के लिए 🥱🥱
और टुकड़े टुकड़े
में बिखर जाता है 💤
उस रिश्ते का ताना बाना 👀👀
पर क्या केवल एक
रिश्ता टूटता है 🤔🤔
शायद नहीं
उसके साथ टूटती है
उम्मीदें 🙃🙃
उसके साथ टूटते हैं ख्वाब 🙃🙃
उसके साथ टूट जाते हैं
वादे जो चाहे झूठे ही
सही 😁😁
पर जिनने कभी
दिल को सुकून
का अहसास कराया था 😀😀
जिनने कभी दिल
को धड़कना सिखाया...
पर जोड़ दी जाती हो
चीजें feviquick से 😃
पर भरोसे का क्या 🤔
शायद नहीं जुड़ सकता
फिर कभी भरोसा 🙃
हाँ बनावटी बातों से
कुछ जुमले कहके 😁
कुछ आँसू दिखाकर 😭🥺
जुड़ तो जाता है रिश्ता 🫂
पर वो रिश्ता खोखला
होता है 🥱🥱
जिसमें आयी दरारें
बस छुपा दी गयी होती है 😣
और एक दिन
थोड़ी सी आंधियां
थोड़ा सा रिसता पानी 😥😥
फिर से उस दरार को
खोल देता है 😞
पर इस बार कभी
ना भरने के लिए 🥱🥱
और टुकड़े टुकड़े
में बिखर जाता है 💤
उस रिश्ते का ताना बाना 👀👀
पर क्या केवल एक
रिश्ता टूटता है 🤔🤔
शायद नहीं
उसके साथ टूटती है
उम्मीदें 🙃🙃
उसके साथ टूटते हैं ख्वाब 🙃🙃
उसके साथ टूट जाते हैं
वादे जो चाहे झूठे ही
सही 😁😁
पर जिनने कभी
दिल को सुकून
का अहसास कराया था 😀😀
जिनने कभी दिल
को धड़कना सिखाया...