...

22 views

तुम
रोये हम, रुलाना तुझे सीखा गए ,

खुशी हमने दी, खुशियों की आदत तुझे दिलवा गए ,

माफ़ हम करते रहे , गलती करना तुझे सीखा गए ,

हर झूठ को सच हमने माना, झूठा तुझे बना गए ,
©सृष्टि
वफा हमने की, बेवफा तुझे बना गए ,

गुनहगार हम बने, गुनाह तुझसे करवागए......