...

1 views

ख्वाबो का आसियाना
ख्वाबो का आसियाना
कैसा हो जहाँ दूर तक बस शांति
और हरियाली का पहरा हो

जहाँ शोर शराबे की कोई धुन ना हो
जहाँ बस मै और मेरे अपने हो
जहाँ मेरी भावनाएं खुद तुम तक पहुंच सके
इसका कोई जरिया मौजूद ना हो


अपनों का अपनों से मिलने के लिए
कोई खास वक़्त की जरूरत ना हो
कुछ वक़्त ऐसा हो जहाँ बैठे सभी बाते करे
अपने दिल मे जो है वो बस कहते रहे


अपने रिश्तो पे...