...

6 views

किरण
सूरज की हर किरण
आस का संदेश लाती है
भूले बिसरे राही को
सही गंतव्य प्रदेश देती है ।

भेदभाव ना किंतु-परंतु
पूर्ण निवेश कर जाती है,
ओजस तेजस समस्त चराचर
प्राण प्रवेश कर जाती है ।
©®Devideep3612
किरण उम्मीद की जो उठे दिल में,
आवेश भाव भर देता है ।
मर मिटता है वीरभूमि में,
वो स्वदेश सुदेश कर जाता है ।

मिटते है सब नाउम्मीद हो कर,
तब किरणही उद्देश लाता है ।
किरण आस की जिएं हृदयों में भर,
सर्वेश उसे बनाता है ।
©®Devideep3612
चाहे किरण सूरज की हो,
या किरण उम्मीद की बनें,
घोर अंधेरा जब जीवन में छाएं
यही किरण तब काम आएं,

कम ना आंके किसी किरण को
ये काम बड़े कर जाती है ।
कर बदलाव अमुलाग्र किसी में,
क्या से क्या बना देती है ।
©©®Devideep3612