...

1 views

साहब
इन वर्दियों में कौन से धागे लगाते हैं ।
गर्मियां वे बस गरीबों पर दिखाते हैं ।

ठेलों से उठा लेते हैं वो अंगूर के दाने ।
जैसे बाप का हो माल वैसे हक जताते हैं ।

सरपट बैठ जाते हैं दरोगा पांव में जाकर ।
इन्हें सफेद धागे से बने कुर्ते नचाते हैं ।

गलतियां मुफ़लिस की थी हक मांगने आया ।
हर इतवार अब साहब उसे थाने बुलाते हैं ।

गांधी की टंगी तस्वीर थाने मुस्कुराती है ।
गालियाँ साहब की उनको गुदगुदाती है ।

✍️ धीरेन्द्र पांचाल
© All Rights Reserved