...

10 views

वजूद पर प्रश्न चिन्ह
अक्सर जो पूछते समाज में कि नारी का खुद का वजूद क्या है?
नर बिना नहीं अस्तित्व जिसका उसका खुद का मान क्या है?
तो बताऊं उनको मै यह प्रश्न चिन्ह लगाते वो जिसके वजूद पर,
तुम्हारी जिन्दगी का आधार है क्यूंकि उसने जन्म दिया तुम्हें यहीं पर,
जिसने बनाया राम को भगवान और कृष्ण को कान्हा बनाया था,
उसी नारी ने द्रौपदी बन द्वापर में कौरवों का अहम गिराया था,
है सती सी शीतलता उसमे तो चंडी का विकराल रुप भी उसमे समाया है,
दुनिया की नज़रों में जो है कोमल उसी ने सबका भार उठाया है,
गिराते हो जो मान उसका और सिर्फ भोग वस्तु उसे...