...

12 views

"मैं भी दहेज- खिलाफ लिखूंगा "
मैं भी बयान करता लफ्जों में
मैं भी विरुद्ध में लिख पाता
अगर हुआ होता राम के स्वयंवर
सीता मां ने सामर्थ दिखाई होती
तब इतिहास कई प्रबल होता
एक बेगम निगाह कबूल कर,
सोहर को अपनी घर लाती।
मजबूर को मंजिल मिलता
मजबूरी का माजरा ना होता
फिर सर उठाकर चल पाते
अब सर उठा के ना आया।
दबती चली गई जो सपने,
...