...

6 views

नव वर्ष
कुछ बाते पुरानी
जिसे छोड़कर हम आगे बढ़ रहे
नए साल में अपने
अपनो को साथ लिए चल रहे है
कुछ वादे खुद से
कुछ औरो से किये बढ़ रहे है
इस नए साल में हम
पहले से ज्यादा संजो के चल रहे है
किसको दोस्त तोह
किसीको दिल दिए बढ़ रहे है
जो कोई अपना सा लगा
उनको साथ लिये चल रहे है
बहुत सी यादे
बहुत से ख्वाब लिए बढ़ रहे है
नए साल में हम
कुछ अच्छे और नए अनुभव की उम्मीद लिए चल रहे है।

© Dark Rose