...

9 views

पहला पहला प्यार....
@Pranil_Gamre
जीना तो तेरे संग हैं दुनिया की परवाह नहीं मुझको
बस समुंदर जितना गहरा   प्यार करना चाहू तुझको 

रहेना चाहू तेरे संग जहाँ  पलभर की दूरी भी ना आ सकेगी 
तुम्हे खोने का डर ना रहेगा हमारी प्यारी सी  दुनिया बसेगी 

ये रिश्ता हमारा ऊस रब को भी मंजूर रहेगा 
इस रिश्ते को किसी की नजर ना लगे वो रब...