...

6 views

रेगिस्तान
यादों के हसीन लम्हें
कुछ टुकड़े करीने से
दिल की बेतरतीब किताब
कुछ सूखे सुर्ख गुलाब
महक जाते है अक्सर
खुद से जब बात होती है
जिक्र एक तुम्हारा
चाय के हर घूंट के साथ
सिंदूरी ढलती शाम में
यादों का एक रेगिस्तान
और दूर एक नमी तुम
बेपरवाह चला जाता हूं
कुछ रेत सी याद समेटे हुए
© "the dust"