...

26 views

#DEKH K CHALO
यहां लोग पड़े हैं राहों में अब पत्थरों की जगह
यहां पल-पल खींचता है कोई पीछे करने को
यहां लोगों को अपने दुखों से ज्यादा दुख है आपके खुश होने से
यहां अब रोशन नहीं होता सवेरा चिड़ियों की चहचहाहट से
यहां मुर्गों बांग का देना अब मना सा है
यहां खिड़कियां अब बंद रहती हैं
यहां हवा अब इन बंद कमरों में ही बहती है
© saak#pen✍️