...

5 views

शीर्षक- शिक्षक
शीर्षक - शिक्षक
शिक्षक एक शिल्पकार होता है,
गीली मिट्टी को सवारने वाला कुंभकार होता है ।
शिक्षक एक साँचा होता है, जिनमें महामानव ढाले जाते है ।
शिक्षक के द्वारा ही राष्ट्र के उद्धार के सुखद स्वप्न पाले जाते है ।

शिक्षक ही सही व गलत का भेद बतलाते है,
कभी डांट से कभी प्यार से, हमें कितना कुछ सिखलाते है ।
अनेक रंगो से भरी इस दुनिया में, असलियत से हमारा परिचय करवाते है।
शिक्षक ही है जो हममें सुधार करके हमारी विजय करवाते है ।
हमें भीड़ से निकल कर कुछ अलग, अच्छा करने को प्रेरित करते है,
शिक्षक...