...

5 views

शीर्षक- शिक्षक
शीर्षक - शिक्षक
शिक्षक एक शिल्पकार होता है,
गीली मिट्टी को सवारने वाला कुंभकार होता है ।
शिक्षक एक साँचा होता है, जिनमें महामानव ढाले जाते है ।
शिक्षक के द्वारा ही राष्ट्र के उद्धार के सुखद स्वप्न पाले जाते है ।

शिक्षक ही सही व गलत का भेद बतलाते है,
कभी डांट से कभी प्यार से, हमें कितना कुछ सिखलाते है ।
अनेक रंगो से भरी इस दुनिया में, असलियत से हमारा परिचय करवाते है।
शिक्षक ही है जो हममें सुधार करके हमारी विजय करवाते है ।
हमें भीड़ से निकल कर कुछ अलग, अच्छा करने को प्रेरित करते है,
शिक्षक ही है जो हमारे जीवन को सही दिशा की ओर ले जाते है ।

कठनाइयों से न डरने, सदैव प्रयास करते रहने का मंत्र प्रदान करते है,
शिक्षक ही है जो हमारे मन के अंधेरो को दूर करने ज्ञान रूपी दीपक बन जाते है,
हमें सदमार्ग, कर्तव्यों का पालन करना सिखाते हैं,
हम भटक जाते है जब पथ पर,शिक्षक हमारे मार्गदर्शक बन जाते है ।
उत्तम शिक्षा प्रदान कर, हमें सही अर्थ मैं मानव बनाते है,
हमें मंजिल तक पहुँचने का, सही मार्ग दिखाते हैं ।
देते है जीवन को जीने का उद्देश्य, हम सबका भविष्य बनाते है।
अमूल्य शिक्षा प्रदान करने वाले हमारे शिक्षक, हमारे ह्रदय में ईश्वर से ऊँचा स्थान पाते है।

मेरे सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं को सादर प्रणाम आप सभी ने मुझे शिक्षा प्रदान करके मेरे जीवन को सफलता की ओर अग्रसित किया, आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ.🌺🌺
🌺✍🏻रिया दुबे🌸✍
©