...

7 views

उसके हिसाब से रहती हूँ💛
वोह अब नहीं है जिंदगी में,जा चुका है,
पर मैं आज भी उसके हिसाब से रहती हूँ,
जितना उसे पसंद है बस उतना ही बोलती हूँ
उतना ही कहती हूँ,
खुले बाल पसंद थे उसे,
इसलिए आज भी इन झुल्फहों को लहराती हूँ,
कलियों की खुशबू पसंद थी उसे,
इसलिए आज भी मैं खुद को महकाती हूँ,
कहता था गुलाबी रंग...