...

5 views

।।समय के बदलते रूप।।
सब कहते समय सभी के लिए एक है,
लेकिन फिर इसकी गति और परिभाषा सभी के लिए क्यूं अनेक हैं?
जब किसी को जल्दी हो उसके लिए समय की गति तेज हो जाती,
किसी को कुछ काम ना हो उसके लिए समय की गति धीरे हो जाती।
जब किसी का बुरा समय हो उसके लिए समय थम सा जाता,
जिसका अच्छा समय हो उसके लिए समय भागा सा जाता है ।
किसी को दूसरों को देने के लिए समय नहीं मिल पा रहा,
वही किसी के पास इतना समय है कि कोई उसकी कदर ही नहीं समझ पा रहा।
किसी के पास दुनिया में रहने के लिए ज्यादा समय नही है,
किसी के पास भरपूर समय होने के बाद भी ,पलों को खुल के जीना वो भूल सा गया है।

।। किसी ने क्या खूब कहा है कि, सैर कर इस दुनिया की गाफिल फिर ये जिंदगानी कहां, जिंदगानी अगर बच भी गई तो फिर ये नौजवानी कहां।।



© journey to being a engineer 💪