हमारा संकल्प
© Nand Gopal Agnihotri
#ता २६/१//२०२५
#देश के प्रति हमारा कर्तव्य और संकल्प
--------------++++-------------++++--------
अपना सर्वस्व न्यौछावर कर,
आजाद कराना चाहा था।
पद की ना थी कोई चाह उन्हें,
दुश्मन को भगाना चाहा था।
मर-मिटे देश की खातिर वे,
लेकिन कुर्बानी रंग लाई।
घोषित हुआ गणतंत्र,
आजाद हुई भारत माई।
आया है फिर गणतंत्र दिवस,
पहले...