अगले जीवन ऐसा करना
अगले जीवन ऐसा करना
मुझको फिर से तन्हा करना…1
बस अगला जीवन तुम मेरा
इस जीवन से छोटा करना…2
ख्वाब अधूरा इस जीवन का
अगले जीवन पूरा करना…3
युक्ति ऐसी कोई लगाना
दोस्त मिरा तुम कान्हा करना…4
प्रेम के संबंध में तुम मुझको
राधा खुद को कान्हा करना…5
तन्हा तन्हा जीवन मेरा
और ज़रा सा तन्हा करना…6
प्रेम हुआ है मुझको तुमसे
जीवन अपना साझा करना…7
उजले उजले नैन तुम्हारे
मुझको काजल इनका करना…8
होंठ तेरे पंखुड़ियों जैसे
इनसे...
मुझको फिर से तन्हा करना…1
बस अगला जीवन तुम मेरा
इस जीवन से छोटा करना…2
ख्वाब अधूरा इस जीवन का
अगले जीवन पूरा करना…3
युक्ति ऐसी कोई लगाना
दोस्त मिरा तुम कान्हा करना…4
प्रेम के संबंध में तुम मुझको
राधा खुद को कान्हा करना…5
तन्हा तन्हा जीवन मेरा
और ज़रा सा तन्हा करना…6
प्रेम हुआ है मुझको तुमसे
जीवन अपना साझा करना…7
उजले उजले नैन तुम्हारे
मुझको काजल इनका करना…8
होंठ तेरे पंखुड़ियों जैसे
इनसे...