...

5 views

दोस्ती
तुमसे मैंने दोस्ती के सिवा चाहा ही क्या था
हर पल मैंने तुम्हारे लिए ही तो जिया था दोस्त
तुम्हारे सिवा किसी ओर के बारे मै मैंने तो सोचा भी ना था
फिक्र थी मुझे हरपल तुम्हारी ही
तुम्हारे सिवा किसी ओर का ज़िक्र मैंने किया भी ना था
मेरा हर पल मेरे दोस्तों के लिए ही तो है
दोस्तों के सिवा कोई ओर तो नहीं
दोस्त ही तो है जिनके लिए मै मरता हु
खुद से पहले मै दोस्तों को ही तो याद किया करता हु मै
दोस्त ना होते तो मै कहा होता
यही सोच कर तो मै उन सभी दोस्तों का शुक्रिया अदा करता हु
हर जन्म मुझे तुम जैसे ही दोस्त मिले
जो बेशक़ दूर रहे पर दिल से हर पल मेरे साथ रहे